कदवा: पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया, विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, जाँच शुरू
Kadwa, Katihar | Dec 1, 2025 चौबीस घण्टे के अंदर पुलिस ने अपहर्ता को कदवा से सकुशल बरामद किया हैं । यह मामला दिन के डेढ़ बजे का हैं। पुलिस ने इस मामले में विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है ।