चच्योट: बागाचनोगी की बेटी निशा ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, AIIMS NORCET परीक्षा पास कर ESIC नई दिल्ली में चयनित हुई
गोहर उपमंडल के सराज विधानसभा क्षेत्र के बागाचनोगी गांव की बेटी निशा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निशा ने प्रतिष्ठित AIIMS NORCET परीक्षा पास कर ESIC नई दिल्ली में चयन हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंगलवार शाम 5 बजे निशा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। विधायक गांधी ने कहा