निचलौल: ठूठीबारी में चंदन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, एसबीआई मोहल्ला जलमग्न हुआ
नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी में भारी बारिश से चंदन और झरही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते एसबीआई मोहल्ला घुटने भर पानी से जलमग्न हो गया। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने सिंचाई विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।