बांधवगढ़: प्राचीन कलचुरी कालीन मणि बाग मंदिर में भक्तों ने विधि-विधान से की पूजा अर्चना, संध्या आरती का आयोजन
उमरिया आज दिनांक 17 सितंबर समय करीब 7:00 बजे प्राचीन कलचुरी कालीन मणि बाग मंदिर में उपस्थित भक्तों के द्वारा की गई पूजा अर्चना एवं विधि विधान से की गई आरती इस दौरान नगर वासी मौजूद रहे आपको बता दें कि हर मंगलवार को नगर वासी मणि बाग मंदिर जाते हैं और बड़े श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चन करते हैं पूजा अर्चन के पश्चात संध्या आरती की गयी ।