बदायूं: सेमरमई गांव में दबिश के दौरान किसान की हादसे में हुई मौत के मामले में भाकियू टिकैत ग्रुप के किसान गांव पहुंचे
Budaun, Budaun | Sep 17, 2025 बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के सेमरमई गांव में 15 सितंबर की रात को बिनावर पुलिस ने गांव में दबिश दी थी और तांडव किया था। जिसमें शाकिर अली की हादसे में मौत हो गई। जिससे उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए। इस मामले में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के किसान सेमरमई गांव पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि रात में पुलिस दबिश नहीं दे सकती।