मऊगंज: मऊगंज थाना क्षेत्र के भाठी जंगल निवासी के बाड़े से 50 भेड़ें चोरी, पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई
Mauganj, Rewa | Sep 17, 2025 मऊगंज थाना क्षेत्र के भाठी जंगल निवासी वासुदेव पाल पुत्र रामकरण पाल के बाड़े से 50 नाग भेड चोर चुरा ले गए।घटना की जानकारी लगने पर पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।पीड़ित रामकरण के अनुसार वह भाठी जंगल स्थित घर के समीप खुले में तार की बड़ी लगाकर बड़ा बनाया था प्रतिदिन की तरह वह भेड़ो को चराने के बाद उसी बाड़े में बंद कर दिया। सुबह देखा तो 50 नग भेड़ कम थे।