बिल्हौर: बिल्हौर में राशन वितरक पर गबन के आरोप में की गई बर्खास्तगी
बिल्हौर के जयप्रकाश नगर स्थित सहकारी संघ की राशन दुकान में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है अन्य नेताओं के आरोप में राशन वितरण के सो वाजपेई को बर्खास्त कर दिया गया है सहकारी संघ में शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि लाभार्थियों को परेशानी ना हो फिलहाल दुकान को दूसरे राशन कोटे से जोड़ा गया है