मिलक: जिले में यूरिया खाद की अब नहीं होगी किल्लत, जिला कृषि अधिकारी ने रामपुर के लिए यूरिया खाद से लदी एक रैक मंगाई
Milak, Rampur | Nov 29, 2025 रामपुर जिले में यूरिया खाद की किल्लत नहीं होगी इसके लिए जिला कृषि अधिकारी ने यूरिया खाद्य से लदी एक रैक रामपुर मंगाई है। अब रामपुर से यह खाद किसान सेवा सहकारी समिति के लिए लदान हो रहा है। यह तस्वीर शनिवार की शाम 5:00 बजे की है , जब यहां से यूरिया खाद की बोरियां ट्रक में भरकर सीधे किसान सेवा सहकारी समिति भेजी जा रही है वहां से किसान खाद खरीद सकते हैं।