सिमडेगा: राजकीय रामरेखा महोत्सव 4 व 5 नवंबर को, तैयारियां अंतिम चरण में
सिमडेगा। राजकीय रामरेखा महोत्सव सोमवार 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। आयोजन स्थल पर मंच, लाइट-साउंड और सजावट की भव्य तैयारी की गई है। सांस्कृतिक संध्या में शहनाज अख्तर, शालिनी दुबे, पूजा चटर्जी, मुकुंद नायक, जगदीश बड़ाइक सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। छव नृत्य टीम भी आकर्षण होगी।