जावद: खोर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में नारकोटिक्स ब्यूरो ने 16 मामलों में ज़ब्त ड्रग्स किया नष्ट
Jawad, Neemuch | Nov 29, 2025 शनिवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, मध्यप्रदेश यूनिट ने 16 प्रकरणों में जब्त विभिन्न एनडीपीएस ड्रग्स को नष्ट किया है। इसमें 11 मामलों से जब्त 3289.398 किलोग्राम अफीम भूसा, 2 मामलों से 1051.100 किलोग्राम गांजा, 1 मामले से 2.527 किलोग्राम चरस और 2 मामलों से