रतनगढ़: रतनगढ से विवाहिता लापता, सास ने थाने में कराई गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज
रतनगढ कस्बे से एक विवाहिता लापता हो गई, बुधवार शाम पुलिस ने बताया कि रतनगढ निवासी 60 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी है। कि उनके बेटे की बहू 35 वर्षीय मदीना जो पिछले 18 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हैः 21-11-2025 को मदीना घर का दरवाजा खुला रहने के कारण कहीं चली गई। जो आज तक वापिस नही लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।