खुडैल: उचित सुविधा न होने पर भी डॉग को शेल्टर होम भेजा जा रहा, एनजीओ सदस्यों ने कलेक्टर से जनसुनवाई में की शिकायत
Khudel, Indore | Nov 11, 2025 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सभी शहरों में मौजूद बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,अस्पताल और स्कूलों के बाहर रहने वाले श्वानों को हटाने का काम नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है इंदौर में भी इस काम को तेजी से किया जा रहा है लेकिन कई एनजीओ नगर निगम के इस काम के खिलाफ आपत्ति जता रहे है एनजीओ के सदस्य आज मंगलवार 2 बजे कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर शिवम वर्म