घनारी: संघनेई के एक व्यक्ति ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ₹40 हजार ऐंठे और ब्लैंक चेक लिया, सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत
Ghanari, Una | Nov 29, 2025 सीएम हेल्पलाइन पर गुरमीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने संघनेई गांव के वीरेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को बैंक से लोन दिलाने के लिए ₹40 हजार और 5 ब्लेंक चेक दिए थे परन्तु उसे लोन नहीं दिलाया। पुलिस द्वारा जाँच करने पर उसे पैसे तो लौटा दिए पर ब्लेंक चेक वापस नहीं किए। गुरमीत ने शनिवार शाम 4 बजे पुलिस से चेक वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।