मैहर: शा.महा.विद्यालप्रबंधन मैहर ने किसानों का रास्ता किया बंद, डीएम मैहर ने स्वयं किया अवलोकन
शा. महा. मैहर के निर्माण वास्ते शासकीय जमीन उपलब्ध नही हो पा रही थी।उस दौरान क्षेत्र के किसानों के साथ कट्टर हिंदूवादी नेता महेश तिवारी के द्वारा महाविद्यालय निर्माण वास्ते भूमि उपलब्ध कराई थी।तब कही महाविद्यालय का निर्माण हुआ था।लेकिन अब म.वि.प्रबंधन के द्वारा किसानों के साथ आम जन का रास्ता बंद कर दिया गया है।जिस वजह से मैंहर DM रानी बाटड़ ने किया अवलोकन।