डुमरी: 5 पंचायतों में लगे ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर
Dumri, Giridih | Nov 24, 2025 प्रखण्ड अंतर्गत जीतकुंडी, डुमरी,जामतारा, पोरैया एवं जरीडीह पंचायत भवनों में सोमवार को “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए गए।जानकारी अपराह्न करीब 5 दी। शिविरों का नेतृत्व डीआरडीए निदेशक रंथु महतो, प्रमुख उषा देवी एवं सीओ-सह-प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने किया।