खकनार: मातापुर में श्री गुरु नानक देवजी का 557वां प्रकाश पर्व धूमधाम से सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीष
बुरहानपुर। ग्राम मातापुर में रविवार का दिन पूरी तरह से गुरु महाराज की भक्ति में रंगा दिखा। इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 557वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। गुरु घर में सुबह से ही संगतों का लगातार पहुंँचना शुरू हो गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हजारों श्रद्धालु एकत्र होकर Gurbani कीर्तन का रसपान करते रहे और गुरु चर