अम्ब: अंब में 14 से 16 नवंबर को मां चिंतपूर्णी महोत्सव होगा, पंजाबी गायक बबू मान, अमृत मान व कुमार साहिल देंगे प्रस्तुति
अंब के खेल मैदान में 14 से 16 नवंबर तक माँ चिंतपूर्णी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 14 नवंबर को प्रसिद्ध पंजाबी गायक बबूमान,15 को कुमार साहिल और 16 नवंबर को अमृत मान अपनी प्रस्तुतियां देंगें। विधायक सुदर्शन बबलू ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि प्रशासन को चिंतपूर्णी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।