शाजापुर: बस स्टैंड पर BSP कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, नपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शाजापुर में आज बहुजन समाज पार्टी ने बस स्टैंड पर अपनी विभिन्न जनहितेशी मांगों के साथ न पा के भ्रष्टाचार और भेदभाव वाले रवैया को उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया इस दौरान महिला और बच्चे भी शामिल रहे।आरोप लगायालोगों ने जो अस्थाई दुकानें लगाई थी उन दुकानों कोCMO नपा द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैयाअपनाते हुए हटाया जा रहा है इनमें सेBJP समर्थित लोगों की दुकान अभी यथावत है।