पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज के भाव गिरे, किसानों के लिए लागत निकालना मुश्किल, लहसुन का भाव भी जानें
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में गुरुवार को प्याज के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई। प्याज 2 रुपये से लेकर अधिकतम 9 रुपये तक बिका, जिससे किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। लहसुन के भाव भी जारी किए गए। मंडी में गुरुवार को प्याज की आवक 18,500 कट्टे रही। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शाम 6 बजे भाव सूची जारी की।