बल्देवगढ़: आधार कार्ड अपडेट के नाम पर डगरूआ गांव में महिला से ₹2000 की ठगी, कार्यवाही की मांग
डगरूआ गांव निवासी एक महिला से आधार कार्ड अपडेट करवाने के नाम पर आधार कार्ड केंद्र संचालक ने ₹2000 ले लिए। इसके बाद जब उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ।तो वह सोनी आधार कार्ड सेंटर संचालक के पास पहुंची।तो उसने उसे गुमराह कर दुकान से निकाल दिया।पीड़िता सुमन रैकवार के द्वारा उक्त आधार कार्ड केंद्र संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई।