हिण्डोली: वन विभाग ने प्लांटेशन में बिना कार्यादेश पेड़ उखाड़ते 6 जेसीबी को किया ज़ब्त
Hindoli, Bundi | Nov 12, 2025 हिंडोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेडी के गणेशगंज में वन विभाग में प्लांटेशन में बिना कार्य देश पेड़ उखाड़ते व काटते थे जेसीबी को जप्त किया है जिला वन अधिकारी देवेंद्र सिंह भाटी नहीं जानकारी देते हो बताएं कि वन विभाग के प्लांटेशन में एक संवेदक 6 जेसीबी चला कर पेड़ उखड़ रहा था इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्य आदेश मांगा नहीं देने पर कार्यवाही की