कोईलवर: संविधान दिवस पर कोईलवर 114 RAF में गरिमामय आयोजन, जवानों ने पढ़ी प्रस्तावना
संविधान दिवस के अवसर पर 114 RAF परिसर में बुधवार को दोपहर 2:00 के करीब सादगी और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमांडेंट अश्विनी कुमार झा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में अधिकारियों व जवानों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपना निष्ठा दोहराई। कमांडेंट अश्वनी कुमार झा ने कहा कि संविधान राष्ट्र का मूल आधार है।