आगर: आगर विधायक मधु गेहलोत राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में फर्क भूले, राष्ट्रगीत के श्लोक भी गलत बताए
आगर के विजय द्वार परिसर में शुक्रवार सुबह 9 बजे से आयोजित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150वें स्मरणोत्सव पर कार्यक्रम में विधायक मधु गेहलोत की जुबान फिसल गई। वे बार-बार राष्ट्रगीत को राष्ट्रगान कहकर संबोधित करते रहे। इतना ही नहीं, जब उनसे “वंदे मातरम्” के कुल श्लोकों की संख्या पूछी गई तो उन्होंने चार बताई, जबकि सही संख्या छह है।