उदयपुर धरमजयगढ़: ग्राम बरपाली पुल घाट मोड के पास तेज रफ्तार बाइक के गड्ढे में गिरने से एक की मौके पर ही मौत, परिजनों में पसरा मातम
मिली जानकारी के अनुसार सोनामोती, निवासी सेमीपाली ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल उसके पति पंचराम राणा मोटर सायकल में सवार होकर काम करने पूंजीपथरा जाने निकले थे। इसी बीच फोन के जरिये उसे सुचना मिला की पंचराम राणा जब ग्राम बरपाल