बलरामपुर: थाना महाराजगंज तराई पुलिस ने मारपीट और धमकी देने के मामले में वांछित 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार
एसपी विकास कुमार के निर्देशन में वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महाराजगंज तराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं सीओ ललिया डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।