जावरा: थाना शहर जावरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवक 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, ड्रग्स की कीमत ₹115000
Jaora, Ratlam | Nov 29, 2025 जावरा शहर थाना पुलिस से आज शनिवार 29 सितंबर सुबह 10:30 बजे मिली जानकारी के शहर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार मंडलोई को सूचना मिली टीम का गठन कियागया भूतड़ा रोड वेयरहाउस से आरोपी वसीम पिता मकबूल का जाति मिरासी को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से एमडी ड्रग्स 11.61 ग्राम कीमती 115000 वह एक मोबाइल जप्त किया आरोपी का साथी साजिद उर्फ कल्लू पिता समरोज को भी पकड़ा।