दारू: झरपो में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता, पति समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप
झरपो में फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पति समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप। शादी में 3 लाख और बाइक देने के बाद भी 5 लाख रुपये की मांग; घर का सामान बिखरा, कुर्सी टूटी, ससुराल वाले फरार। झरपो गांव में 24 वर्षीय विवाहिता अंजली कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दारू के हरली निवासी अंजली के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।