मुसाफिरखाना: कमरौली में सातवें दिन भी धरने पर डटे रहे किसान, आँखों में आँसू, दिल में आक्रोश, बोले- 'हमारी मेहनत पर बुलडोज़र क्यों'
कमरौली औद्योगिक क्षेत्र में किसानों का दर्द लगातार गहराता जा रहा है। धरने का आज 7 नवंबर शुक्रवार को सातवां दिन है, मगर न तो कोई अधिकारी और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध ली। आज शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार धूप, ठंड और परेशानियों के बीच किसान अब भी उसी ज़मीन पर बैठे है जहाँ कभी उनकी मेहनत की फसलें लहराया करती थी।