कुंडा: बाघराय के टांगीपुर कोडराजीतपुर गांव में मामूली विवाद के चलते पत्थरबाजी, लाइव वीडियो हुआ वायरल, एक महिला को लगी चोट
टांगीपुर कोडराजीतपुर गांव में मामूली विवाद के चलते की जा रही पत्थर बाजी का वीडियो रविवार शाम 4.30 बजे सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है की सरोज सिंह और उनके पड़ोस की रहने वाली एक महिला से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है, जिसे लेकर दोनों महिलाएं आमने-सामने हुई। और इसमें पत्थरबाजी के दौरान सरोज सिंह को चोट लगी है।