मुरहू: मुरहू खूँटी मुख्य मार्ग पर टेम्पो पलटने से तीन लोग घायल
Murhu, Khunti | Oct 26, 2025 एन एच 75 ई के पंजाबी कोटी खूँटी मुरहू खूँटी मुख्य पथ पर एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल खूँटी में चल रहा हैं.