झंझारपुर: लोहना गांव के समीप 8 लीटर देसी शराब और ऑटो के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ऑटो से चुलाई शराब ले जा रहे ऑटो चालक सहित वाहन और चुलाई शराब जब्त किया गया। यह कार्यवाई भैरवस्थान पुलिस ने की है। 8 लीटर चुलाई शराब जब्त हुआ। थानाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बताया की भैरव स्थान के लोहना गांव समीप ऑटो को रोका गया।