बसिया: झानद व नन बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच का कल होगा रैली प्रदर्शन
Basia, Gumla | Nov 5, 2025 झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच बसिया अनुमंडल समिति के तत्वाधान में सहारा इंडिया,पल्स वेलफेयर समेत दर्जनों कंपनियों में लोगों की मेहनत के जमा पैसे की जल्द भुगतान की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 6 नवंबर 2025 को बसिया के कोनबीर अस्पताल स्थित सरहुल बगीचा से अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तक रैली प्रदर्शन किया जायेगा।