बनखेड़ी: नयाखेड़ा चौराहा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर कपड़े की दुकान में घुसा, तीन घायल, टली भीषण दुर्घटना
बनखेड़ी। शनिवार दोपहर नयाखेड़ा चौराहा उस समय हादसे का गवाह बना, जब तेज रफ्तार में आया एक रोड़र लगा आयशर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कपड़े की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए ।