कहरा: सहरसा: कृषि वैज्ञानिक के अनुसार, किसान खेतों में कीटों से बचाव के लिए नीम आधारित देशी दवा आसानी से बना सकते हैं
Kahara, Saharsa | Nov 11, 2025 खेतों में लगा किसी भी फसल पर छिड़काव करने वाले दवा को घर में ऐसे करें तैयार 1 रुपए नहीं होगा खर्च न ही तैयार करने में कोई झंझट जाने सबसे आसान घरेलू उपाय ,नीम का पत्ता और गर्म पानी को रात भर छोड़ने के बाद सुबह पानी की मात्रा बढ़ाकर अपने खेत में लगा किसी भी फसल पर छिड़काव कर दे यह दवा खेतों के लिए काफी लाभकारी होगा