कुम्भराज: बहुखेड़ी के लोगो ने कलेक्टर से की शिकायत, आरोप, ₹25000 तक सहायक सचिव ने ली रिश्वत, फिर भी नही मिला PM आवास #jansamasya
Kumbhraj, Guna | Sep 16, 2025 कुंभराज के लामाखेड़ी ग्राम पंचायत के बहूखेड़ी गांव के लोगों ने 16 सितंबर को रिश्वत की सूची के साथ कलेक्टर से जनसुनवाई में शिकायत की है। लोगो का आरोप है, सहायक सचिव रामपाल मीणा ने ₹5000 से ₹25000 प्रत्येक हितग्राही से रिश्वत ली फिर भी पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला। शासन की सर्वे में प्रत्येक हितग्राही से ₹500 से ₹2000 लेने के आरोप लगाए कार्यवाही की मांग की।