अम्ब: डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने परिवार के साथ चिंतपूर्णी मंदिर में टेका माथा
उत्तरी रेंज धर्मशाला की डीआईजी सौम्या सांबशिवन बुधवार सुबह 8 बजे परिवार के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी सुमित कालिया ने उनकी पूजा करवाई। इस मौके पर डीएसपी अंब वसुधा सूद, चिंतपूर्णी थाना के एएस राजेश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा, होमगार्ड इंचार्ज पूर्ण सिंह मौजूद रहे।