बरही: बरही में पुलिस एकादश की शानदार जीत, सीरीज हुई बराबर, अब निर्णायक मुकाबले का इंतजार
बरही प्रखंड के हरला मैदान में आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में पुलिस एक आदर्श और पत्रकार एक आदर्श के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में पुलिस एक आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एक आदर्श को पराजित कर सीरीज को एक-एक के बराबरी कर लिया है इस जीत से पुलिस टीम में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया और दर्शकों में भी जोश भर गया।