पाली: 72 फिट बालाजी के निकट मवेशी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल, बांगड़ हॉस्पिटल में कराया भर्ती
Pali, Pali | Sep 17, 2025 72 फिट बालाजी के निकट मवेशी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार प्रहलाद सिंह पुत्र गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार भी शुरू किया गया। युवक की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पाली से जोधपुर रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे।