ठेठईटांगर: सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी मिशन के पास शुक्रवार सुबह 10:40 बजे आरसी मिडिल स्कूल की छात्रा अनुजा सोरेंग की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एनएच जाम कर मुआवजा और स्पीड ब्रेकर की मांग की। प्रशासन के हस्तक्षेप व ₹10,000 सहायता के बाद जाम समाप्त हुआ।