जावरा: सूर्यवंशी समाज की बेटी की बिंदोली सोंधिया राजपूतों ने रोकी, पुलिस के आने पर निकली बिंदोली
Jaora, Ratlam | Nov 26, 2025 जावरा आज बुधवार 26 नवंबर को सुबह 8:00 बजे पुलिस थाना बड़ावदा की पुलिस चौकी हाटपिपलिया एवं समाजसेवी जीतू मालवीय से मिली जानकारी के ग्राम लखमाखेड़ी निवासी सुरेश कटारिया रितु की शादी कर रहेथे रात को गांव में बग्गी व डीजे के साथ बिदोली निकाली गांव के बापूसिंह केघर के सामने 10 से 12 लोग इकट्ठे होकर गाली गलौजकर पत्थर फेके पुलिस आई अपनी मौजूदगी में बिंदोली निकाली।