जैतहरी: चोलना बीट में हाथी का तांडव, बालक दास कोल के मकान को भारी नुकसान
हाथी विचरण से मकान क्षति दिनांक 10/11/2025 को सुबह 10:10 बजे वनमंडल अनूपपुर के जैतहरी वन परिक्षेत्र के वेकंट नगर वृत्त के चोलना बीट में एक हाथी विचरण कर रहा था। इसी दौरान कुकुरगोड़ा में बालक दास कोल के मकान को नुकसान पहुंचा। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।