खकनार: अमुल्ला खुर्द में पंचायत सचिव की नियुक्ति पर बवाल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, ससुराल में नियुक्ति पर जताई आपत्ति
बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के अमुल्ला खुर्द गांव में नियुक्त महिला पंचायत सचिव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित महिला सचिव पहले से ही मझगांव पंचायत में पदस्थ हैं और उनकी ससुराल अमुल्ला खुर्द में ही है। नियमों के अनुसार किसी भी पंचायत सचिव की पदस्थापना उस स्थान पर नहीं की जा सकती जहां उसका मायका या ससुराल हो। ग्रामीणों ने आश