प्रतापगढ़: बरोठा गांव में यूरिया खाद का संकट गहराया, खाद आते ही लगी लंबी लाइनें, किसान लौटे खाली हाथ
प्रतापगढ़ जिले में यूरिया खाद की किल्लत दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि सहकारी समितियों पर खाद का ट्रक आते ही गांव में किसानों की भीड़ जमा होने लगी। बरोठा गांव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब खादकी एकमात्र गाड़ी पहुंचती किसानों का रेला उमड पड़ा। लेकिन मात्र 2 घंटे में पूरा स्टॉक समाप्त हो गया। किसान निराश वापस लौटने को मजबूर हुए।