गोलमुरी-सह-जुगसलाई: दुबई भेजने के नाम पर मकदमपुर की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप, SSP से शिकायत
परसुडीह मकदमपुर रोड नंबर 2 स्थित कंपनी आइकोनिक ओवरसीज पर असम के बरपेटा निवासी जलकोट सिकदर ने बुधवार को 4 बजे बड़ा फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। जलकोट ने एसएसपी जमशेदपुर को लिखित शिकायत देकर कहा है कि एजेंसी ने उसे तिरहल एंप्लायमेंट एजेंसी कंपनी में एसी टेक्नीशियन के पद पर भेजने का दावा किया था।