चौथ का बरवाड़ा: कैमरा प्रीमियर लीग में कान्हा 11 स्टार टीम ने मंजीत चिल्लर चैलेंजर को 14 रनों से हराकर जीता ₹51,000 का ईनाम
चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के ऐचेर गांव में आयोजित कैमला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में कान्हा 11 स्टार ने मंजीत चिल्लर चैलेंजर को 14 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।निर्धारित 16 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए कान्हा 11 स्टार ने 122 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में, मंजीत चिल्लर चैलेंजर टीम 108 रन