चंदिया: भेडा गांव में साइकिल से घर जा रहे वृद्ध चक्कर आने से गिरे, हुए घायल, इलाज जारी
Chandia, Umaria | Nov 23, 2025 भेडा गांव मे साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को अचानक चक्कर आ जाने से गिरकर घायल इलाज जारी भेडा गांव मे एक 59 वर्षीय वृद्ध साइकिल से जा रहा था तभी अचानक वृद्ध को चक्कर आ गए और वह गिरकर घायल हो गए घटना में उनके पैर सिर पर चोट आई है जिन्हे रास्ते से गुजर रहे लोगो की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहा पर उनका उपचार किया जा रहा है