तांतनगर: तांतनगर में अवैध बालू माफियाओं पर शिकंजा, दो दिनों में दो ट्रैक्टर ज़ब्त
तांतनगर पुलिस के छापामारी के बाद भी बालू माफियाओ का मनोबल बढ़ने से और बालू कारोबार नहीं रुकने से अंचलधिकारी पवन आशीष लकड़ा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार और गुरुवार को लगातार दो ट्रैक्टरो को पकड़ कर थाना को सौप कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सुचना दी गई, एक ओर तांतनगर पुलिस और अब अंचलधिकारी के सक्रियता माफियाओ का कमर तोड़ कर रख दिया गया