सरमथुरा: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरमथुरा बालिका स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम, जीते 8 स्वर्ण और 4 रजत पदक
सरमथुरा में चल रही 17-19 वर्षीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगियों में स्थानीय पीएमश्री बालिका विद्यालय की 12 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 17 वर्षीय में 32 से 35 किलोग्राम में खुशी खानम, 38 से 42 किलोग्राम में खुशबू मीना, 42 से 44 किलोग्राम में एलिजा खान, और 46 से 49 किलोग्राम में कोमल मीना ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। ऐसे ही