नारायणपुर: गरांजी के कन्या शिक्षा परिसर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को मिली मुफ्त साइकिल, बालिकाओं में खुशी का माहौल
सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम सहित जनप्रतिनिधियों और समुदाय के प्रमुख लोगों ने बताया कि यह योजना दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे उनके शिक्षा के रास्ते की दूरी कम हुई है।