नेपानगर: ताप्ती नदी घाट पर अवैध मिट्टी खनन जारी, नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर, फिर भी प्रशासन की कार्रवाई शून्य!
बुरहानपुर जिले के नेर-सिरसोदा ताप्ती नदी घाट पर अवैध मिट्टी खनन का खेल खुलेआम चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की नाक के नीचे नाबालिग किशोर ट्रैक्टर तक दौड़ा रहे हैं,लेकिन संबंधित विभाग अब तक पूरी तरह मौन है।स्थानीय लोगों और सूत्रों के मुताबिक,यह धंधा लंबे समय से चल रहा है और शिकायतें भी की गईं,मगर कार्रवाई आज तक ZERO है।मीडिया टीम ने शनिवार एक बजे